कोरोना की जांच के लिए पोर्टेबल टेस्ट किट तैयार, यह 5 मिनट में पॉजिटिव टेस्ट का रिजल्ट देगी; 1 अप्रैल से रोजाना 50 हजार किट बनेंगी

 अमेरिका की एबोट लैबोरेटरी ने कोरोनावायरस के संक्रमण की जांच के लिए टेस्ट किट तैयार करने का दावा किया है। इससे 5 मिनट में ही किसी व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हो सकेगी। यह किट अगले हफ्ते तक टेस्ट के लिए उपलब्ध होगी। इससे अमेरिका के अलग-अलग शहरों में भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद अस्पताल तुरंत किसी मरीज के पॉजिटिव और निगेटिव होने की जानकारी दे पाएंगे।



  • एबोट लैब के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रॉबर्ट फोर्ड ने कहा, ‘‘टेस्ट किट का आकार एक छोटे टोस्टर जैसा है। इसमें मॉल्यूलर टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल हुआ है। कोरोना के पॉजिटिव टेस्ट का नतीजा 5 मिनट और निगेटिव टेस्ट का पता 13 मिनट में चल जाता है। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने किट तैयार करने के लिए हमें अगले हफ्ते तक का समय दिया था।’’

  • उन्होंने बताया कि आकार में हल्की होने के कारण अस्पताल से बाहर भी किट का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। हमारी कंपनी एफडीए अधिकारियों के साथ मिलकर किट को महामारी केंद्र (एपिसेंटर ऑफ वायरस) भेजने की कोशिश कर रही है। हालांकि अभी तक अधिकारियों ने इसकी मंजूरी नहीं दी है। इसका इस्तेमाल सिर्फ इमरजेंसी के लिए हेल्थ केयर अधिकारियों द्वारा किए जाने को कहा गया है।


1 अप्रैल से 50 हजार किट रोज बनेंगी
एबोट लैब के प्रसिडेंट ने दावा किया है कि 1 अप्रैल से रोज 50 टेस्ट किट तैयार की जाएंगी। यह कोरोना जिनोम के फ्रेगमेंट्स को मॉल्यूक्यूलर तकनीक से पहचान कर रिजल्ट देती है। टेस्ट किट को न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, वॉशिंगटन और दूसरे क्षेत्रों के अस्पताल में भेजने के लिए मंजूरी ली जा रही है।