वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए सरकार ने देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर उद्योगपतियों, सेलिब्रिटी और आम लोगों ने राहत कोष में दान देने का सिलसिला शुरू कर दिया है। केंद्र और राज्य सरकारों के कर्मचारी राहत कोष में अपना वेतन दान कर रहे हैं।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने रविवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना एक दिन का वेतना दान करने की घोषणा की। वहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) के ग्रुप ए के कर्मचारियों ने दो दिन और ग्रुप बी और सी के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन दान करने की बात कही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि उसके कर्मचारियों ने 20 करोड़ रुपए की रकम जुटाई है, जो कोरोना से मुकाबले के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दी जाएगी।
सेलिब्रिटी भी मदद में अव्वल
कर्मचारियों के अलावा सेलिब्रिटी भी मदद करने में पीछे नहीं हैं। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए की रकम पीएमकेयर फंड में दान करने की बात कही है, तो वहीं बाहुबली के स्टार प्रभास ने कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए कुल 4 करोड़ रुपये दान दिए हैं, जिनमें से 3 करोड़ की राशि पीएम राहत कोष में दी जाएगी। वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष को 50 लाख व तेलंगाना राहत कोष में भी 50 लाख दिए जाएंगे।
टाटा ने कायम की मिसाल
उद्योग जगत में रतन टाटा ने सबसे पहले टाटा ट्रस्ट के जरिए 500 करोड़ रुपए की मदद से कम्युनिटी को मजबूत करने और उसकी हिफाजत करने की बात कही। 82 वर्षीय टाटा के इस ऐलान के ढाई घंटे बाद यानी शाम 6 बजकर 48 मिनट पर टाटा सन्स ने ट्वीट कर 1000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त मदद का ऐलान कर दिया।
बाकी उद्योगपति भी पीछे नहीं
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप: जिंदल साउथ वेस्ट (जेएसडब्ल्यू) ग्रुप ने रविवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में 100 करोड़ रुपए का दान देने की घोषणा की।
- कोटक महिंद्रा: कोटक महिंद्रा समूह ने रविवार को कहा कि वे कोरोनावायरस से निपटने के लिए पीएमकेयर फंड में 50 करोड़ रुपए का दान दे रहे हैं।
- मुकेश अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस इंडस्ट्रीज: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपए दिए। रिलायंस फाउंडेशन ने बीएमसी के साथ मिलकर मुंबई के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड का सेंटर बनाया है। महाराष्ट्र के लोधीवली में आइसोलेशन सेंटर भी बनाया है।
- अनिल अग्रवाल, चेयरमैन, वेदांता रिसोर्सेज: कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है।
- आनंद महिंद्रा, चेयरमैन, महिंद्रा ग्रुप: महिंद्रा ग्रुप अपनी यूनिट्स में वेंटिलेटर बनाएगा, ताकि कोरोना के मामले बढ़ने पर देश में वेंटीलेटर की कमी न हो। महिंद्रा ने अपनी हॉलीडे कंपनी क्लब महिंद्रा को भी मरीजों की देखभाल के लिए खोलने का प्रपोजल दिया है। महिंद्रा अपनी 100% सैलरी कोविड-19 फंड में देंगे।
- पंकज एम मुंजाल, चेयरमैन, हीरो साइकल्स: कोरोनावायरस से निपटने के लिए कंपनी के इमरजेंसी फंड में से 100 करोड़ रुपए देंगे।
- बजाज ग्रुप: हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने, खाने और रहने के इंतजाम करने के लिए 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
- विजय शेखर शर्मा, फाउंडर-सीईओ, पेटीएम: पेटीएम वेंटिलेटर और दूसरे जरूरी सामान बनाने वालों को 5 करोड़ रुपए की मदद करेगी।
- सन फार्मा: 25 करोड़ रुपए की दवाएं और सैनिटाइजर दान करेगी।
- पारले: कंपनी अगले तीन हफ्ते में बिस्किट के 3 करोड़ पैकेट बांटेगी।
- शिर्डी साईं ट्रस्ट: 51 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया। यह पैसे सीएम रिलीफ फंड में दिए गए।
- बीसीसीआई: देश में क्रिकेट की शीर्ष रेगुलेटिंग बॉडी ने 51 करोड़ रुपए की दान राशि देने की बात कही है।