1192 संक्रमित, इनमें जमाती और उनके संपर्क में आए 820 लोग; झांसी में बिक रही कच्ची शराब का कारोबार पकड़ा गया

 लखनऊ के केजीएमयू ने मंगलवार सुबह 8 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि की हैं। इसमें मेरठ में तीन, लखनऊ में दो और एक मरीज आगरा के हैं। उत्तर प्रदेश के 52 जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या 1192 हो गई है, इसमें जमाती और उनके संपर्क में आए 820 लोग शामिल हैं। एक्टिव केस में 1034 संख्या हो गई हैं। 140 संक्रमित मरीजों के ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है और 18 मरीजों की मौत हो गई है। सोमवार शाम तक 86 नए मरीज प्रदेश में अलग-अलग जिलों में मिले थे। इनमें मुरादाबाद में 15, नोएडा में 3, आगरा में 12 और मेरठ में 7 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। झांसी में लॉकडाउन में शराब दुकानें बंद होने से कच्ची शराब बेचे जाने का कारोबार पकड़ा गया। पुलिस ने छापेमारी में 1600 लीटर अवैध शराब जब्त की है।


सबसे ज्यादा संक्रमित आगरा में


यूपी में सबसे ज्यदा 242 संक्रमित आगरा में हैं। इसके अलावा लखनऊ में 169, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 100, मेरठ में 78, सहारनपुर में 72, कानपुर नगर में 60, फिरोजाबाद-मुरादाबाद में 58, गाजियाबाद में 46, शामली-बिजनौर में 26, बस्ती में 19, बुलन्दशहर में 18, हापुड़-सीतापुर-अमरोहा में 17, रामपुर-बागपत में 15, वाराणसी में 14, बदायूं में 13, औरैय्या-आज़मगढ़-संभल में 7-7, मथुरा-महराजगंज-प्रतापगढ़-बरेली-गाजीपुर-कन्नौज में 6-6, जौनपुर-मुजफ्फरनगर में 5-5, लखीमपुर खीरी-हाथरस-मैनपुरी में 4-4, मिर्जापुर-इटावा-कासगंज-एटा में 3-3, पीलीभीत-हरदोई-कौशाम्बी-बांदा-रायबरेली में 2-2,  शाहजहांपुर-भदोहीं-बाराबंकी-उन्नाव-प्रयागराज-गोंडा-मऊ-सुल्तानपुर-संतकबीरनगर में 1-1 मरीज मिला है।


झांसी में मंगलवार सुबह बड़े पैमाने पर अवैध शराब पकड़ी गई। लॉकडाउन को ताक पर रखते हुए अवैध शराब बनाने का गोरखधंध चल रहा था।
झांसी में मंगलवार सुबह बड़े पैमाने पर अवैध शराब पकड़ी गई। लॉकडाउन को ताक पर रखते हुए अवैध शराब बनाने का गोरखधंध चल रहा था।


झांसी: 1600 लीटर अवैध शराब बरामद


लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें नहीं खुल रही हैं, जिसके चलते अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में पुलिस ने आबकारी टीम के साथ छापेमारी में 1600 लीटर अवैध शराब पकड़ी। मौके से मिले शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। पुलिस को कई स्थानों से अवैध शराब की सप्लाई की सूचना आ रही थी। यहां आबकारी और पुलिस ने अवैध कारोबार रोकने के लिए अभियान छेड़ रखा है।


वाराणसी में तीन महिलाएं कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुई हैं। इस बीच लोग लॉकडाउन के दौरान अभी भी बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है।
वाराणसी में  लोग लॉकडाउन के दौरान अभी भी बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। उनके वाहनों के कागज चेक करके चालान किया जा रहा है।


वाराणसी: तीन महिलाओं ने जीती कोरोना के खिलाफ जंग


जिले में कोरोनावायरस से जंग में मंगलवार सुबह अच्छी खबर आई कि 3 कोरोना पॉजीटिव महिलाएं निगेटिव हो गई हैं। डीएम कौशलराज ने बताया कि गंगापुर के कोरोना पॉजिटिव मृतक व्यक्ति की 52 वर्षीय पत्नी और 30 वर्षीय पुत्रवधु का दूसरा टेस्ट भी निगेटिव आया है। दोनों कोरोना से मुक्त हुई हैं। वहीं बजरडीहा की हज से लौटी 42 वर्षीय महिला का भी दूसरा टेस्ट निगेटिव आया है। तीनों महिलाओं ने एक साथ बहादुरी और इच्छा शक्ति से कोरोना की जंग को जीता है। इन तीनों ने इलाज के दौरान डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफों का भरपूर साथ दिया है।


बदायूं में एक पुलिसकर्मी पर एक युवती के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। आरोप है कि पुलिस वालों ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को जमकर पीटा। जानकारी मिलने पर एसएसपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।
बदायूं में एक पुलिसकर्मी पर एक युवती के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। आरोप है कि पुलिस वालों ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को जमकर पीटा। जानकारी मिलने पर एसएसपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।


बदायूं: पुलिसकर्मी ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा


बदायूं जिले के गांव उतरना में मंगलवार को मूसाझाग पुलिस ने एक परिवार पर जमकर कहर बरपाया। एक सिपाही के कहने पर थाने की जीप में पुलिस वाले गांव पहुंचे। आरोप है कि पुलिस वालों ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को जमकर पीटा। इसमें घायल दो किशोरियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव ने गांव जाकर पूरे मामले की जानकारी ली। उनकी रिपोर्ट पर एसएसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है।


नोएडा: संक्रमण के 3 नए मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश में नोएडा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। इससे के बाद अब यहां कुल मरीजों की संख्या 100 पहुंच चुकी है। इनमें से 43 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस बीच कोरोनावायरस से निपटने के लिए एचसीएल प्रदेश सरकार को एक लाख पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट (पीपीई) किट उपलब्ध कराएगा। इसमें 32 हजार किट का ऑर्डर नोएडा की तीन गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को जारी कर दिया गया है। इसमें करीब 15 हजार किट सरकार के निर्देश पर लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ भेजा भी जा चुका है।